घमापुर हायर सेकेंडरी स्कूल का निर्माणाधीन का छज्जा गिरा
जबलपुर । शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की अनियमित्ता मंगलवार को फिर एक बार सामने आई. जब घमापुर स्थित निर्माणाधीन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की दूसरी मंजिल का छज्जा गिरने से दो मजदूर घायल हो गए। मजदूरों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इधर, एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए है। घटना के वक्त मजदूर इमारत पर काम कर रहे थे तभी छज्जा सहित दोनों नीचे गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार श्याम चंदेल और पार्षद कमलेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। घायल मजदूर रोणी चौधरी और महेंद्र बर्मन स्कूल निर्माण में लगे हुए थे। कलेक्टर में पूरे मामले की जांच के लिए एसडीएम ऋषभ जैन को नियुक्त किया है उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
निर्माण एजेन्सी पर कार्यवाही की मांग........
मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, नगर निगम के पार्षद कमलेश अग्रवाल पहुंचे। भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने बताया कि उक्त शासकीय स्कूल का निर्माण लंबे अरसे से चल रहा है। स्कूल कैंपस में आने के बाद देखने में आया कि निर्माण काफी घटिया हो रहा है।उन्होंने ने निर्माण एजेंसी और संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही व एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग भी की।