होली-रंगपंचमी पर होगा गर्मी का अहसास
भोपाल । इस साल होली और रंगपंचमी के पर्व पर इंदौर सहित पूरे मालवा-निमाड़ में तेज गर्मी अहसास होगा। अमूमन गर्मी की शुरूआत होली के बाद होती है। लेकिन इस बार तापमान में इजाफे का अनुमान है। अभी सुबह और रात को मौसम में हल्की ठंडक है, जबकि दिन में गर्मी है। हालांकि दो-तीन दिनों से दिन के तापमान में भी हल्की गिरावट आई है। मौसम विभाग ने 15 मार्च के बाद दिन के तापमान में इजाफा होने की बात कही है। ऐसे में इस बार होली व रंगपंचमी पर दिन का तापमान बढ़ा हुआ रहेगा, जबकि सुबह व रात में ठंडक ही रहेगी।
दरअसल प्रदेश में अभी लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 7 मार्च से एक और सिस्टम बन रहा है जिसके कारण बादल छाएंगे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी होगी। अभी मौसम का मिजाज यह है कि शाम 5 बजे से सुबह 9 बजे तक हल्की ठंड है। दिन चढऩे के साथ गर्मी बढऩे लगती है। पिछले एक हफ्ते से ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिक (एग्रीकल्चर कॉलेज) डॉ. एचएल खापडिया ने बताया कि इस बार मार्च के आखिर में ही इंदौर सहित मालवा-निमाड़ में गर्म हवाएं (लू) चलना शुरू हो जाएंगी। गर्म हवाएं चलने की अवधि भी अधिक ही रहेगी। 15 मार्च के बाद दिन का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र भी पूर्व में अवगत करा चुका है कि इस बार मार्च में तपन ज्यादा रहेगी।