भोपाल ।  राजधानी स्थित एनआरआइ कालेज की होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम की मान्यता रद हो जाने के बाद प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एनएसयूआइ के प्रदेश समन्वयक अक्षय तोमर के नेतृत्व में बीबीए होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। कालेज प्रशासन द्वारा रद हो चुके पाठ्यक्रम को लेकर पल्ला झाड़ने का आरोप लगाते हुए एनएसयूआइ ने कालेज गेट पर ताला जड़ दिया।

कालेज प्रशासन एवं विद्यार्थियों के बीच चली लंबी वार्ता के बाद संबंधित कोर्स के रद हो जाने के बाद प्रवेशित विद्यार्थियों की फीस एवं अन्य दस्तावेज़ वापस करने की बात को लेकर सहमति बनी। विद्यार्थियों का कहना है कि बीबीए होटल मैनेजमेंट की मान्यता रद होने के बाद कालेज प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों पर बीबीए प्लेन या अन्य दूसरे कोर्स में दाखिला लेने के लिए अनावश्क रूप से दबाव बनाया जा रहा है। एनएसयूआइ महासचिव आदित्य सोनी ने बताया कि एनआरआइ कालेज द्वारा बीबीए एचएम की मान्यता जाने के बाद प्रवेशित विद्यार्थियों को फीस वापस नहीं करना चाहता है। उनका कहना है कि प्रवेश रद कराने की स्थिति में किसी प्रकार की फीस एवं टीसी कालेज द्वारा नहीं दी जा रही है। यदि कालेज प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों की मांगों को जल्द स्वीकार नहीं करता है तो हमें उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान अरुण राजपूत, विकास ठाकुर, अभिषेक द्विवेदी, विक्रांत दुबे, शिवांश तोमर, पार्थ शर्मा एवं अन्य शामिल रहे।