भोपाल । नए सत्र में प्रदेश भर के 41 नवीन निजी कालेज प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होंगे। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया जुलाई से शुरू हो जाएगी।  कालेजों को संबद्धता से लेकर निरीक्षण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है। इस सत्र में 41 नए निजी कालेज प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होंगे। इनमें से तीन कालेज भोपाल के होंगे। इस तरह से प्रदेश में सरकारी और निजी कालेजों मिलाकर साढ़े 1300 संख्या हो जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पुराने कालेजों में नए संकाय एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। बता दें कि भोपाल में कालेज खोलने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को आधा दर्जन आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से सिर्फ तीन कालेजों को विभाग ने एनओसी दी है। इन्हें अब बीयू से संबद्धता लेनी होगी। इसके अलावा करीब 21 कालेजों ने नए पाठ्यक्रम और 72 कालेजों ने नए संकाय खोलने की भी अनुमति मांगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश में यूजी-पीजी की सीटें कुल 11 लाख 12 हजार 107 और यूजी-पीजी में कुल प्रवेश 5 लाख 55 हजार 107, प्रदेश में कुल कालेजों की संख्या 1329 है। इनमें सरकारी कालेज 513 है, निजी कालेजों की संख्या 752 है, वहीं अनुदान प्राप्त कालेजों की संख्या 65 है। इस बारे में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डा. धीरेंद्र शुक्ल का कहना है कि 41 नए कालेजों के लिए एनओसी जारी की गई है। इन कालेजों को विश्वविद्यालयों से संबंद्धता लेनी होगी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कालेजों को काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा।