सतना में चार हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया रोजगार सहायक
रीवा । लोकायुक्त पुलिस रीवा ने शुक्रवार को सतना जिले के रोजगार सहायक को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदूरी भुगतान को लेकर रोजगार सहायक ने रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस ने उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार ने बताया कि सतना जिले के मणवार निवासी मजदूर महेंद्र कुमार तिवारी ने लोकायुक्त पुलिस रीवा में शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत मणवार का रोजगार सहायक भाई लाल साहू उनसे प्रधानमंत्री आवास में मजदूरी के भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। लोकायुक्त पुलिस ने जांच में शिकायत सही पाई। शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे 15 सदस्यीय टीम ने थाना चौराहा रामनगर में रोजगार सहायक भाई लाल साहू को चार हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया। चार घंटे से अधिक चली कार्रवाई के बाद रोजगार सहायक को जमानत पर छोड़ दिया गया है।