गायत्री परिवार ने किया तरू रोपण यज्ञ
जबलपुर । प्रकृति व पर्यावरण का संवर्धन व संरक्षण की दिशा में सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए, इसके लिए निरंतर हर वर्ग को जागरूक करने अभियान चलाना चाहिए, ताकि प्रकृति व पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन से भविष्य बेहतर हो सके, उक्ताशय की जानकारी गायत्री परिवार के द्वारा पौधारोपण कर दी गई। इस संबंध में गायत्री परिवार ने बताया कि उनके द्वारा मध्यप्रदेश शासन के अंकुर अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को नर्मदा तट तिलवारा घाट स्थित श्रीराम स्मृति उपवन में ११ पौधों का रोपण तरु रोपण यज्ञ के माध्यम से किया गया। सभी ११ पौधे परिजनों द्वारा गोद लिए गए, ताकि उन पौधों को वृक्ष का रूप दिया जा सके।