कैलाश विजयवर्गीय ने कमल नाथ पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया
इंदौर । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ पर उम्मीदवारों से पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही कहा है कि हमने दो-दो, तीन-तीन, चार-चार करोड़ रुपये दिए, पार्टी में खर्च किए लेकिन टिकट नहीं मिला है। विजयवर्गीय ने यह बात रविवार रात विधानसभा क्षेत्र एक में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों द्वारा कमल नाथ के बंगले के बाहर आत्मदाह करने के मामले में पूछे गए सवाल के जवाब में कही। विजयवर्गीय ने कहा कि यह संगीन आरोप हैं। अगर कांग्रेस के नेता ही ऐसा काम करेंगे तो आमजन को सोचना चाहिए।
दुबे प्रदेश प्रवक्ता और मिश्रा प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट बने
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आलोक दुबे को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता और सुमित मिश्रा को प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया है। दुबे पूर्व में पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी रहे हैं। मिश्रा भाजपा नगर उपाध्यक्ष और भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं।