जबलपुर के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना
जबलपुर । पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार को भी सुबह से धूप- बादल के बीच लुका छिपी का खेल जारी है। आसमान पर डेरा डाले बादलों की ओट से सूरज झांक तो रहा है लेकिन खुल कर अपनी चमक नहीं बिखेर पा रहा है। बादलों के फेर में वातावरण में हल्की ठंड का अहसास बना हुआ है। हालांकि तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
बहरहाल मार्च का महीना शुरू हो गया है। लेकिन मौसम का मिजाज ऐसा है कि दिन में हल्की गर्माहट तो रात में अब भी ठंडक का अहसास कायम है। शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही बना हुआ है। आसमान पर बादलों का डेरा है। दोपहर बाद सूरज के तेवर तेज हो सकते हैं। शाम या रात में बारिश भी हो सकती है। फिलहाल पहाड़ों में बीते दिनों हुई बारिश से हवा में ठंडक का असर जरूर कायम है। जो गर्मी को हावी नहीं होने दे रही। धूप-बादल के बीच गर्मी उत्तरी ठंडी हवा से वातावरण में हल्की ठंडक घुली रही।