प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा टली
भोपाल । स्कूल शिक्षा विभाग और जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक के 18527 पदों के लिए होने वाली परीक्षा एक बार फिर अटक गई है। यह भर्ती प्रक्रिया उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन के बाद अटकी है। 1 मार्च तक अंतिम चयन लिस्ट जारी करने की तैयारियां चल रही हैं। इसके बाद स्कूलों के लिए चॉइस फिलिंग शुरू होगी।
28 फरवरी से शुरू होने वाली प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती भी अनिश्चितकालीन के लिए टाल दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत 7500 पदों के लिए डिटेल जारी होने थे। जिसमें नियम और निर्देश भी जारी किए जाने थे। इसका विज्ञापन 26 नवंबर 2022 को जारी हुआ था। अभी 19 अक्टूबर 2022 को जारी विज्ञापन की भर्ती परीक्षा पूरी नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में 26 नवंबर को जारी विज्ञापन की भर्ती परीक्षा करवाना संभव ही नहीं है।
उल्लेखनीय है, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की संख्या 1.94 लाख है। लोक शिक्षण आयुक्त के अनुसार विज्ञापन के तहत शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अगली भर्ती की जा सकती है। उसके पहले नहीं।