बुरहानपुर में हर्षवर्धन सिंह चौहान सहित सोलह प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फार्म
बुरहानपुर । विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है। तीन दिन में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलाकर 16 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदे हैं। इनमें सर्वाधिक तीन नामांकन कांग्रेस की ओर से खरीदे गए हैं। इसके अलावा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म खरीदा है। उन्होंने पहले जनता की मांग पर चुनाव मैदान में उतरने का संकेत दे दिया था। हालांकि अब तक बुरहानपुर और नेपानगर दोनों विधानसभा क्षेत्रों से किसी प्रत्याशी ने नामांकन फार्म जमा नहीं कराया है।
इन्होंने खरीदे नामांकन फार्म
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिन सोलह लोगों ने बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन फार्म खरीदे हैं, उनमें कांग्रेस से ठा. सुरेंद्र सिंह, उनकी बेटी लयश्री ठाकुर और कांग्रेस नेता डा. फरीद काजी शामिल हैं। हर्षवर्धन सिंह चौहान, मनोज विश्वम्भरनाथ और कैलाश वाघे ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फार्म खरीदे हैं। भाजपा की ओर से ठा. प्रियांक सिंह ने, एआइएमआइएम की ओर से शकील अहमद खान और अमान मोहम्मद ने आवेदन खरीदे हैं। आप की ओर से सरोज बाई नागराज, जय प्रकाश जनता दल से उमर खां, आजाद समाज पार्टी से दत्तू मेढ़े, वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी से विजय साल्वे, बहुजन आंदोलन संघर्ष पार्टी से मोहम्मद हसल और बीएमपी से वामनराव ससाने ने नामांकन फार्म खरीदा है।