भोपाल से जबलपुर की यात्रा सवा 5 घंटे में
भोपाल । रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल संपन्न हो गया है। 260 किलोमीटर की दूरी वंदे मातरम ट्रेन ने मंगलवार को सवा 5 घंटे में पूरी की है।
वंदे मातरम ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के लिए चलेगी। यह ट्रेन भोपाल से चलकर इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर मे रुकते हुए जबलपुर पहुंचेगी। 260 किलोमीटर का सफर 4 घंटे में पूरा हुआ। स्टॉपेज और अन्य कारणों से इसका, टाइम टेबल के अनुसार 5 घंटा 15 मिनट में सफर पूरा होगा। इस ट्रेन का संभावित किराया 750 रूपये और एग्जीक्यूटिव क्लास मे 1150 रूपया निर्धारित किए जाने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर तथा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इंदौर जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर जाने वाली ट्रेन के स्टॉपेज भोपाल, संत हिरदारामनगर, उज्जैन और इंदौर में स्टॉपेज होगा। इसका किराया भी ₹700 और एजुकेटिव क्लास का 1000 रुपये होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।