नए पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय संबद्धता आवेदन 30 सितंबर तक
इन्दौर, नए पाठ्यक्रम और कालेजों की मान्यता को लेकर उच्च शिक्षा विभाग की अगले सत्र के लिए संबद्धता आवेदन प्रक्रिया चल रही है इसके लिए विभाग को तीस सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है जिसका आधार पर ही विश्वविद्यालय से कालेजों को संबद्धता जारी की जावेगी । विभाग केस अधिकारियों के अनुसार अक्टूबर से कालेजों का निरीक्षण कर मान्यता देंगे । 2024-25 सत्र में नए निजी कालेज , संकाय व विषय प्रारंभ करने एवं पूर्व संचालित पाठ्यक्रमों की निरंतरता को लेकर विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना है । आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अनुमति / अनापत्ति प्रमाण पत्र देंगे । इसके बाद संस्थानों को मान्यता संबंधी शुल्क जमा करना होगा । विभाग ने इसके लिए सप्ताहभर का समय दिया है ।